Tiktok after ban next 47 Chinese app

अपने चुनिंदा ग्राहकों को 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा मुफ्त ऑफर कर रहा है। यह मुफ्त डेटा के एक विशेष प्लान के रिचार्ज करने पर दिया जा रहा है। इस योजना में यूजर्स को अतिरिक्त डेटा मिल रहा है। यह एक्स्ट्रा फ्री डेटा सभी यूजर्स के लिए नहीं है, बल्कि  एयरटेल  के चुने हुए यूजर्स को एक टेक मेसेज भेजकर यह डेटा दिया जा रहा है। यह अतिरिक्त डेटा तीन दिनों के लिए ऑफ़र किया जा रहा है। हाल ही में रिलायंस जियो ने भी अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए ऐसा ही ऑफर दिया था, जब चुनिंदा जियो यूजर्स को 2 जीबी मुफ्त डेटा मिला था।  

केवलटेक के फॉर मेंबर डीजे रॉय ने एयरटेल के मुफ्त डेटा से जुड़ी जानकारी को सबसे पहले सार्वजनिक किया। एयरटेल सब्सक्राइबर ने अपने प्रीपेड अकाउंट को 48 रुपये वाले डेटा पैक से रीचार्ज किया और कुल 4 जीबी डेटा मिला। बता दें कि इस डेटा पैक में कंपनी 3 जीबी डेटा ऑफर करती है और एयरटेल 1 जीबी डेटा मुफ्त दे रही है। टेलिकॉम कंपनी ने रॉय को एक मेसेज भेजकर उनके अकाउंट में 1 जीबी डेटा फ्री ऐड किए जाने की जानकारी दी। एयरटेल ने यूजर को बताया कि यह 1 जीबी मुफ्त डेटा की वेलिडिटी 3 दिन है और इसे ट्रायल बेसिस पर रोल आउट किया जा रहा है।]

सबसे सस्ता सैमसंग गैलेक्सी एम 01 कोर भारत में लॉन्च

इसके अलावा, 49 रुपये के स्मार्ट रिचार्ज पैक में भी एयरटेल ट्रायल के तौर पर 1 जीबी मुफ्त डेटा दे रहा है। 49 रुपये वाले पैक में कंपनी 100 एमबी डेटा ऑफर करती है और इसमें 38.52 रुपये टॉकरीन मिलती है। कंपनी ने ग्राहक को 1 जीबी मुफ्त डेटा की जानकारी मेसेज भेजकर दी और 3 दिन की वेलिडिटी के साथ यह डेटा क्रेडिट किया।

सैमसंग गैलेक्सी A21s की कीमत में कटौती की खबर, जानें नई कीमत

यह मुफ्त डेटा यूजर्स को रैंडमली रोल आउट किया जा रहा है। और नए प्लान्स के रिचार्ज पर सभी यूजर्स को हो सकता है कि 1 जीबी मुफ्त डेटा ना मिले। ऐसा लगता है कि एयरटेल कम कीमत वाले प्लान के लिए अतिरिक्त फायदे दे रही है।

बता दें कि एयरटेल का मुफ्त डेटा क्रेडिट प्रोग्राम काफी हद तक जियो के 2 जीबी मुफ्त डेटा ऑफर जैसा ही है। जियो के चुनिंदा ग्राहकों को हर दिन के हिसाब से 2 जीबी डेटा मिलने की खबरें आईं थीं।
Web Title:  एयरटेल 3 दिनों के लिए उपयोगकर्ताओं को चुनने के लिए 1GB मुफ्त डेटा दे रहा है ( नवभारत टाइम्स, टीआईएल नेटवर्क से हिंदी समाचार  )
ऐप पर पढ़ेंसि

Comments